Forever Marine Mask In Hindi

FOREVER MARINE MASK IN HINDI
The youth restoring benefits


सर्दियों के आने से स्किन रूखी और खुश्क होने लगती है. यदि सर्दियों को पोलूशन से निरंतर संपर्क के साथ साथ जोड़ दिया जाए तो स्क्रीन की खास देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है. यह सभी जानते हैं कि जब हम अच्छे दिखते हैं, तो बहुत अच्छा महसूस करते हैं. दाग धब्बे, फाइन लाइन, झुर्रियां, झाइयां हमारे आत्म सम्मान के लिए नुकसान पहुंचाने वाली होती है. साथ ही काम की थकान या खेल के मैदान में बिताया पूरा दिन, हमारे skin को फीका और खुश्क बना सकता है. त्वचा की नेचुरल सॉफ्टनेस और टेक्सचर को अलग से नमी और गहरी सफाई से  पुनः नवीकरण (रिस्टोर एंड रिप्लेनिश) करना ज़रूरी है.

  सही मास्क का उपयोग


हायर  क्वालिटी
 केमिकल फ्री 
और
 नेचुरल फेशियल मास्क का लगातार यूज करना 

हमारी skin के रोम छिद्रों से गंदगी को साफ कर स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बना सकता है. प्राचीन युग से ही फेस मास्क का उपयोग महिलाओं द्वारा सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) के लिए किया जाता रहा है.

फॉरएवर मरीन मास्क स्किन की गहराई से सफाई करता है और इसके नेचुरल समुद्री खनिज (SEA  MINERALS) जैसे सी केल्प, और एलगी स्किन को बैलेंस करते हैं.

और साथ है 

एलोवेरा हनी और कुकुंबर( खीरा) के मॉइश्चराइजिंग और क्लींजिंग गुण . 

इन गहरे समुद्री मिनरल्स का कॉम्बिनेशन स्किन को पोषण  देने में सहायता करता है. वही एलोवेरा इन चीजों को स्क्रीन की गहराइयों तक ले जाकर पोषण तथा नमी पहुंचाता है.


फॉरएवर मरीन मास्क में मौजूद प्राकृतिक तत्व 

एलोवेरा 


स्किन को ना केवल पोषण पहुंचाता है बल्कि सभी पौष्टिक तत्वों को गहराई तक ले जाने में सहायता करता है.

सी केल्प 


सी केल्प धरती पर उगने वाला प्राचीन उत्तरजीवी प्रजातियों में से एक है. डीप सी केल्प में बेहतरीन पोषक तत्व  है. यह मिनरल्स से भरे वातावरण में  उगते हैं और इस कारण काफी  मिनरल जैसे कैल्सियम,आयरन, मैग्नीशियम, कोपर, आयोडीन और जिंक  को ग्रहण कर लेते हैं. इसमें ALKALINE भी होता है जो वातावरण के साथ मौजूद रहकर एसिडिक प्रभाव को संतुलित कर वाटर बैलेंस बनाने में मदद करता है. यह स्किन को पोषण  देने, ऑक्सीजन पहुंचाने और डीटोक्सीफाई  करने के लिए मशहूर है. इसके एक्सफोलिएट प्रॉपर्टीज इसे किसी भी मास्क के लिए उपयोगी बनाती है. विषैले तत्वों  से छुटकारे के लिए ब्लड सरकुलेशन और लिम्फ विस्तार को प्रोत्साहित करता है.

एलगी


एलगी अत्यंत  नेचुरल वातावरण में होता है. किसी भी आर्टिफिशियल या पेस्टीसाइड या कीटनाशक के बगैर सिर्फ समुद्र, उसकी लहरों और उसकी रोशनी के साथ. क्योंकि एलगी में जड़ें नहीं होती हैं यह समुद्र तल से ही संपूर्ण पोषण ग्रहण कर लेता है.

एलगी के कुछ लाभ 

सूखी और सेंसिटिव स्किन को नाडी  संकुचन (VASCULAR CONSTRICTION) के द्वारा आराम पहुंचाता है.
ब्लड फ्लो को मैनेज करता है.
स्किन में ऑक्सीजन पहुंचाकर जहरीले तत्वों को हटाता है.
स्किन में कसावट लाता है.
स्किन के कोशाणुओं को ताजा और एक्टिव रखता है.

शहद


ताजगी और नमी पहुंचा कर त्वचा को अच्छी लगने वाली चमक देने वाला एक प्राकृतिक उपहार! नमी  को ग्रहण करने और उसे बनाए रखने की शहद की क्षमता त्वचा को सूखे होने से बचाती है और उसे ताजा रखती है. यह skin को ताजा और नर्म चमक देने में मदद करता है.

रोजमेरी सत्व


रोजमेंरी एक जाना-माना खाद्य जड़ीबूटी है. स्कीन पर लगाने पर इसके जरूरी तेल तरोताजगी देने वाले और कैपिलरी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. ढीली झुर्रीदार स्किन को बांधकर उसे टोन करता है और साथ ही ब्लड फ्लो बढा कर skin को हेल्दी बनाने का काम करता है. इसका डायुरेटिक गुण स्किन को स्थूलता और सूजन को कम कर उसे लचीला और बेहतर बनाता है. यह हेल्दी स्किन को उभारने के लिए मशहूर है.

खीरे का सत्व 


क्योंकि खीरे में 90% पानी होता है, इसलिए इसे ठंडक पहुंचाने वाला तत्व माना जाता है. खीरा और स्क्रीन का हाइड्रोजन लेवल एक जैसा होने के कारण स्क्रीन की समस्याओं को छुपाने में खीरा बहुत ज्यादा असरदार है. इसके क्लीनिंग और क्लींजिंग प्रॉपर्टी त्वचा को नर्म और तरोताजा रखते हैं. खीरे के रस में मॉइस्चराइजिंग और हल्के एस्ट्रिंजेंट इफेक्ट है,खीरा सत्व स्किन को आराम देने स्थूलता कम करने में सहयोगी होता है. स्किन की डेड सेल को हटाने में और उस में कसाव लाने में सहयोगी होता है.

 
फॉरएवर मरीन मास्क के उपयोग का तरीका


फॉरएवर मरीन मास्क के उपयोग का तरीका बहुत आसान और सरल है, हालांकि फॉरएवर मरीन मास्क को किसी के साथ मिलाने की जरूरत नहीं है, फिर भी कभी-कभी कुछ बूंदें फॉरएवर एलो एक्टिवेटर के साथ यूज कर रहे हैं इसके अच्छे प्रभाव देखने में आते हैं.


  1. चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लेने के बाद
  2. फॉरएवर मरीन मास्क को उंगलियों या ब्रश से आँखों और भोहों को बचाते हुए पूरे चेहरे पर एक समान रूप से लगा ले.
  3. अंदर तक की पुनर्नवीनीकरण के अनुभव के लिए चेहरे पर फेशियल फैब्रिक मास्क रखें.
  4. फॉरएवर मरीन मास्क की एक लेयर (परत) लगाएं. 
  5. लगभग आधे घंटे के बाद पूरी तरह सूख जाने पर आहिस्ता से पूरा मास्क बिना फाडे खींच ले. 
  6. चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 
  7. चेहरे पर फॉरएवर रीहाइड्रेटिंग टोनर या सोनिया एलो रेफ्रेशिंग टोनर का यूज़ करके इस प्रोसेस को ख़त्म करें. 
  8. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करें.
                                                        https://youtu.be/oLnmlZKvJVc

Comments