ALOE VERA ( एलो वेरा : परिचय )
एलो वेरा दुनिया का शायद एकमात्र ऐसा औषधीय पौधा है जिसके बारे में सबसे ज़्यादा बात की गयी, और सबसे काम समझा गया. 3500 सालों से भी ज़्यादा Healing एलो वेरा की कहानियां सदियों से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सुनाई जाती रही हैं. एलो वेरा की मेडिसिनल प्रॉपर्टीज सबूतों के साथ इतिहास के हर हिस्से में इसे रहस्यमय रूप से पाएंगे. एलो वेरा के उपयोग का सबसे पहला सबूत मिस्र से मिला है.
इतिहास की खिड़की से:-
- घायल सैनिकों के इलाज के लिए ग्रेट एलेक्सेंडर ( सिकंदर महान ) का सोकोत्रा टापू पर कब्ज़ा करना.
- विश्वप्रसिद्ध मार्कोपोलो द्वारा अपने यात्रा लेखों में अनेक आश्चर्यों में से एक आश्चर्य एलो वेरा का उल्लेख।
- स्पैनिश कंकविसताद्रोस द्वारा आधुनिक मैक्सिको के प्राचीन इतिहास के अनेक हर्बल दवाइयों में एलो वेरा का पाया जाना.
- सोलहवीं शताब्दी में प्राचीन जड़ी बूटियों वाली दवाइयाँ यूरोप भेजी जाती थी जो आज की आधुनिक दवाइयों का आधार बनीं.
एलो वेरा को जानने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:-
- एलो वेरा उत्तरी अफ्रीका की मूल प्रजाति का पौधा है.
- एलो वेरा एक तना है जो बहुत ही छोटे/नाटे तने वाला 30-36 इंच तक बढ़ने वाला पौधा है,जो शाखाओं अंकुरित जड़ों द्वारा फैलता है.
- यह विश्वभर में सूखे तथा गर्म इलाकों में पाया जाने वाला पौधा है जो कैक्टस के पौधे जैसा नज़र आता है,लेकिन कैक्टस प्रजाति का नहीं है. बल्कि लिली प्रजाति का पौधा है,नमी की बर्बादी को रोकने के लिए तने के छेदों को बंद करके ये पौधा तब भी नम रहता है जिन परिस्तिथियों में दूसरे पौधे सूख / मुरझा जाते हैं.
- एलो वेरा की 300 - 400 तरह की प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमे से अधिकतर में बहुत थोड़े से औषधिये गुण पाए जाते हैं, और कुछ प्रजातियां ज़हरीली भी होती हैं.
- एलो वेरा की 300 -400 तरह की प्रजातियों में से सबसे अच्छी प्रजाति एलो बार्बाडेन्सीस मिलर है जो world बेस्ट एलो वेरा है, जिसमे 275 पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मनुष्यों के लिए फायदेमंद होता है.
- पूरी तरह से उगे हुए पौधे लम्बाई 30-36 इंच तक की है, और पूरी तरह से पके हुए पौधे के पत्ते की चौड़ाई 2 से 3 इंचतक चौड़ी होती है और इसका वज़न लगभग 2 किलो के आस पास होता है.
- एलो वेरा की संरचना चार परतों में होती है:-

- श्लेष्मक जेल :- एलो वेरा का अंदरूनी हिस्सा, जिसकी काटलियाँ बना कर एलो वेरा जेल बनाया जाता है.
- एलो वेरा में वो आवश्यक 8 एमिनोएसिड होते हैं, जिनकी इंसानो को ज़रुरत होती है लेकिन शरीर उसे बना नहीं सकता है.
Flp all products world best products...👍👍
ReplyDelete