Miracle Herb Ginkgo Biloba In Hindi

Forever ginkgo Plus in hindi 

गिन्कगो बिलोबा 


जिंकगो बिलोबा वृक्ष के कुछ ऐतिहासिक तथ्य




दूसरे विश्व युद्ध के अंतिम समय 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा शहर में एटम बम गिरा. सितंबर 1945 में उस स्थान के आस-पास के वनस्पति जगत का परीक्षण किया गया. बची हुई संपदा में पाया गया कि छह जिंकगो बिलोबा वृक्ष अपने स्थान पर सुरक्षित खड़े हुए थे. यह वृक्ष जहां बम गिरा था, उसके बहुत ही नजदीक थे और उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और इतना ही नहीं फिर उनके अंकुर फूटे और आज भी जीवित हैं. मानव जाति को मिला यह सबसे पुराना वृक्ष, वनस्पति शिक्षा में एक विशेष सम्मानजनक स्थान रखता है. इस वृक्ष का आश्चर्यचकित लचीलापन तथा इसकी दृढ़ता इसे विशेष स्थान रखता है. इस वृक्ष में कीट-पतंगों, बैक्टीरिया तथा प्रदूषण से लड़ने की अपार क्षमता है- जिनके कारण बहुत सी प्रजातियां लुप्त हो गई है. नश्वर ना होने वाला और अद्भुत गुणों से भरे इस वृक्ष को बहुत से लोग आशा के प्रतीक के रूप में देखते हैं.

जिंकगो बिलोबा से स्वास्थ्य लाभ



आज हमारे प्रचार माध्यम से जिंकगो के बारे में जानकारी की कोई कमी नहीं है-जैसे कुछ समय पहले इसके कामोत्तेजक गुणों के बारे में सुझाव दिए गए! आज उत्तर अमेरिका तथा यूरोप में यह एक बहुत ही प्रचलित नैसर्गिक उपचार है. हमारे शरीर के अन्य भागों के मुकाबले हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं(cells) में नाजुक तेलों की मात्रा अधिक होने से यह ज्यादा संवेदनशील होता है और जल्दी बूढ़ा होता है.  जिंकगो बिलोबा मस्तिष्क तथा कोशिकाओं की दीवारों को स्थिरीकरण करते हुए तथा फ्री-रेडिकल जो नाजुक कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, को शरीर से बाहर निकाल फेंकने में सहयोगी है. यह हमारे मस्तिष्क को शुगर तथा ऑक्सीजन की शक्ति देते हुए दुरुस्त रखता है. इतिहास गवाह है कि यह सबसे प्राचीन वृक्ष है जिसे औषधि के रूप में लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है. आज इसके अधिक प्रचलन का कारण है इसका हमारे सोचने की प्रक्रिया में काम करना तथा याददाश्त संबंधी प्रक्रिया को दुरुस्त करना. विशेषकर लोगों के लिए जो किसी सदमे का शिकार हुए हैं. आज बहुत से अध्ययन यह पुष्टि करते हैं कि जिंकगो से निकले हुए तत्व हमारे पूरे शरीर में तल पदार्थों को परिचालित करते हैं तथा मस्तिष्क, ह्रदय, महत्वपूर्ण अंगों तथा शरीर के अंतिम  सिरो में खून तथा हवा की मात्रा को बढ़ाते हैं.
फॉरएवर जिंकगो प्लस में जिंकगो बिलोबा के साथ साथ चीन के जड़ी-बूटी विज्ञान में बहुत ही सम्मानित तथा अपने शक्तिवर्धक गुणों के लिए प्रचलित तीन अन्य जड़ी बूटियों का मिश्रण है. यह है रेशी मशरूम, शी सांद्रा बेरिज तथा क्यूरड  फोटी. इन चारों अद्भुत नैसर्गिक पदार्थों को समन्वित करते हुए.FLP ने प्राकृतिक गुणों से भरपूर “फूड फॉर थॉट” तैयार  किया है जो कोई और नहीं कर सकता.

इन तत्वों की कार्यशैली








पोषक तत्वों के बाजार मेंफॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स के फॉरएवर जिंकगो प्लस आज लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं क्योंकिहमने इसके जाने-माने तत्वों को सबसे शुद्ध रुप से आपके सामने प्रस्तुत किया है.

Comments