VIDEO
किसी भी जीव (creature) द्वारा जीवन के लिए ज़रूरी कार्य जैसे ब्लड बनाना, हड्डियां,दांत आदि के लिए essential nutrition (आवश्यक पोषक तत्व)
के रूप में लिए जाने वाले रासायनिक तत्व को खनिज(minerals) कहते हैं.
Minerals ज़मीन/भूमि/पृथ्वी से पैदा होते हैं, किसी भी जीव (creature) द्वारा पैदा नहीं किये जा सकते हैं. पेड़-पौधे minerals को मिट्टी से प्राप्त करते हैं.
मानव आहार (humen diet ) में minerals ज़्यादातर खनिज पौधों या जानवरों को खाने से या पीने के पानी से मिलता है. खनिज आवश्यक पोषक
तत्वों के चार समूहों में से एक हैं, जिनमें से अन्य विटामिन , आवश्यक फैटी एसिड और आवश्यक अमीनो एसिड हैं।
मानव शरीर में पांच प्रमुख खनिजों कैल्शियम , फास्फोरस , पोटेशियम , सोडियम , और मैग्नीशियम हैं जिसकी हमारे शरीर को ज्यादा ज़रुरत होती है
इसलिए इन्हें macrominerals कहते हैं. वहीँ, मानव शरीर में शेष अन्य सभी तत्वों की थोड़ी-थोड़ी मात्रा की ज़रुरत होती है इसलिए इनको "ट्रेस तत्व" कहा
जाता है, यह TRACE ELEMENT मानव शरीर में एक विशिष्ट जैव रासायनिक कार्य करने वाले तत्व होते हैं.
ये एलेमेंट्स हैं :-
पौधे मिट्टी में dissolved elements को अवशोषित करते हैं , जो बाद में उन्हें खाने वाले शाकाहारी और मांसाहारी जीवों द्वारा द्वारा खाए जाते हैं ,
और ये तत्व खाद्य श्रृंखला (food chain) के द्वारा मानव को मिलते हैं.
कम से कम बीस रासायनिक तत्वों (elements)को मानव शरीर की संरचनात्मक और कार्यात्मक भूमिकाओं के साथ-साथ
इलेक्ट्रोलाइट्स को मानव जैव रासायनिक प्रक्रियाओं का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। हालांकि , जैव रासायनिक और अध्ययन
से अनुमान लगाया गया है कि कुल में कुल मिलाकर 29 तत्व (elements) (हाइड्रोजन , कार्बन , नाइट्रोजन और ऑक्सीजन सहित) को स्तनधारियों द्वारा
उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है।
FOREVER NATURE MIN में समुन्द्र की तलहटी में से निकले गये minerals जैसे सीवीड, श्रिम्प और एलगी को शामिल करते हुए इसे बनाया
गया है जो मानव शरीर के मेटाबोलिज्म और cell ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी है. इसमें शामिल minerals हैं:-
Calcium (Ca) मानव शरीर का well known minerals है. 99% से ज्यादा कैल्शियम मानव शरीर में हड्डियों और दांतों में स्टोर रहता है बाकि का
लगभग 1% पूरे शरीर में ब्लड, muscle (मांसपेशियों) और सेल्स के तरल (fluid) में स्टोर रहता है.
Wheezing
Muscle aches
Brittle nails
Tooth decay
Memory loss
Kidney stones
Chest pains
Numbness in hands
Seizures
Osteoporosis
Fainting
Numbness in feet
face
Depression
Dry skin
Cataracts
Allergies
Fatigue
Miscarriages
Infertility
Heart Failure
यह mineral इम्यून system को मज़बूत करता है, कोलेस्ट्रॉल को कन्ट्रोल करता है.
यह कार्बोहायड्रेट के मेटाबोलिज्म (चयापचय) में मदद करता है. एनीमिया को रोकता है.
हड्डियों और दांतों को मज़बूत बनाता है.
Thyroxin का यह मुख्य तत्व है.
हीमोग्लोबिन का यह आवश्यक कॉम्पोनेन्ट है.
विभिन्न प्रकार के एन्जायमेस जो बोन ग्रोथ के लिए ज़रूरी होते हैं उनको stimulating करता है. सेक्स हारमोंस का प्रोडक्शन करता है.
इन्सुलिन और सीमेन के लिए इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट हैं.
सचमुच ! विषहरण के रूप में जाना जाने वाला पौधा एलोवेरा सभी जीवित प्राणी के लिए महत्वपूर्ण है| हलाकि सभी एलोवेरा की प्रजाति लाभदायक नहीं होता है | बल्कि एलो बारबेन्ड़ेसिस मिलर तथा एक निश्चित समयावधि में इसे स्थिरीकरण किया गया एलोवेरा ही लाभदायक होता है| दुनिया में सबसे बेहतर एलोवेरा के उत्पादक तथा विक्रेता फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट है| ऐसे इसके और भी उत्पाद बेहत ही गुणकारी तथा परिणाम उन्मूख है जैसे एलो ब्राइट टूथ जेल, एलो लिप्स, एलो हैण्ड सोप, बी हनी, एलो प्रोपोलिस क्रीम, जेली क्रीम इत्यादि|
ReplyDeleteSir forever living products m 2 cc kaise complete kare please help kijiye beggineer hu
ReplyDelete